अंग्रेजी सीखने के 6 कमाल के टिप्स
आस-पास सुने हुए वाक्यों को बोलने का अभ्यास पहले तो सही संदर्भो में आप दृश्य देखकर कोई बात सुनेंगे तो नि:संदेह बहुत-कुछ समझ में आएगा। सुने हुए छोटे-छोटे वाक्यों को पहले तो नोट कर लें या याद रह जाएं तो उन्हें बार-बार दोहराएं। उन्हीं में नामों की जगह अपने घर के लोगों के नाम रखकर वैसे ही और वाक्य भी बोलें। याद रखें, अंगरेजी भी अन्य भाषाओं की तरह पहले बोलना सीखना चाहिए, लिखना व पढ़ना बाद में।