दिवाली पर अस्थमा मरीज के लिए बचाव के 5 तरीके
पटाखों से जहां तक हो सकें दूरी रहें दिवाली पर दीयों की जगमगाहट आपको जितना सुख देगी पटाखों से निकलने वाली गैस आपके लिए उतनी ही हानिकारक हैं। पटाखों में यूज होने वाले लीड, मेगनीस, कॉपर, जिंक, पोटेशियम के अलावा कई हानिकारक रसायन वातावरण को प्रदूषित कर देते हैं। ऎसे में दमा के मरीजों के लिए वातावरण में मौजूद प्रदूषण जहर का काम करता है और उनमें श्वास संबंधी समस्याएं बढ जाती हैं। ऎसे में सेहतमंद दिवाली के लिए प्रदूषण मुक्त दिवाली का रास्ता चुनें और पटाखों से दूरी बरतें।