दीवाली पर अस्थमा मरीज के लिए बचाव के 5 तरीके
दीवाली में जहां ढेर सारी खुशियों आती हैं वहीं दूसरी ओर, इस मौके पर पटाखे, शोर-शराबा, प्रदूषण आदि अस्थमा के मरीजों का दम घोटने के लिए काफी हैं। ऎसे में अगर आपको यह बीमारी है तो इस त्यौहार पर सेलिब्रेशन के साथ-साथ थोडी सावधानियां भी आपके लिए बेहद जरूरी हैं जिससे सांस लेने में तकलीफ, कफ आदि समस्याओं से प्रभावी तरीके से बचाव किया जा सके।