बालों के लिए आलू के 5 अनोखे लाभ
एक रिसर्च के अनुसार ये बात सामने आई है कि ताजे आलू का रस बालों के लिए बहुत ही कारगर होता है। एक आले लेकर उसे छीलकर छोटे-छोटे टुकडों में काटकर ब्लैंडर में मिक्स कर लें। अगर पेस्ट गाढा है तो उसमें थोडा सा पानी मिला लें। आलू के अवशेष से रस अलग करने के लिए मलमल के कपडे का प्रयोग करें, फिर इस पेस्ट को छान लें। इससे हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाएं।