5 टिप्स:तैलीय और रूखी डैंड्रफ से पाएं निजात
पानी में 2 चम्मच मेथी दाने रातभर के लिए भिगो दें। सुबह इसका पेस्ट बनाकर उसमें 2-3 बूंद नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों में अच्छी तहर से लगाएं। आधा घंटे बाद हर्बल शैंपू से बालों को धो लें। ऎसा सप्ताह में एक बार करें।