5 सुझाव-बाली उम्र में लग जाए गलैमर का चस्का

5 सुझाव-बाली उम्र में लग जाए गलैमर का चस्का

यदि आपकी बेटी मौडलिंग में अपना कैरियर बनाने की ठान चुकी है तो आप उसके ऊपर हर हालत में सफलता पाने की शर्त कभी नहीं रखें। बल्कि अभिभावक को चाहिये कि वो अपनी बेटी को विश्वास में लेकर उन्हें समझायें कि यह कार्यक्षेत्र उनके लिए आखिरी कार्यक्षेत्र नहीं है। यदि आप उन पर सफलता पाने की शर्त रखेंगे तो बच्चाी दबाव में आ जायेगी और सफलता पाने के लिए कुछ गलत करने से भी नहीं चूकेगी।