अंग्रेजी सीखने के स्मार्ट और आसान 4 उपाय
5- सबसे पहले ग्रामर सींखे ग्रामर पहले पढकर ही लेंग्वेज सीखी जाती हो, ऎसा नहीं है। हमने अपनी मातृभाषा भी बिना ग्रामर पढे समझने और बोलने की प्रैक्टिस करके ही सीखी थी। ग्रामर भले ही सीधे अंग्रेजी की प्रैक्टिस नहीं कराती, पर वह एक सही स्टेज पर सीखने में भी सहायक होती है और उसकी गलतिया भी दूर करती है। जैसे हम सामान्य रूप से चलना तो बचपन में गिरते-प़डते सीख जाते हैं, पर सैनिक बनना चाहें तो माचिं�ग के लिए हमें नियम-कायदे सीखने ही होते हैं और उसकी प्रैक्टिस भी उतनी ही जरूरी है। इस तरह की ग्रामर वॉकिंग सीखे हुए को माचिं�ग सिखा देती है अत: बोलने प्रैक्टिस करते हुए ग्रामर का भी सहारा लें।