प्रेगनेंसी से जुडी यह 5 मिथक बातें
मिथक है कि ग्रहण के दौरान अगर गर्भवती कोई कार्य करती है तो बच्चा अपाहिज पैदा होता है। जबकि सच्चाई ये है कि ग्रहण का शिशु की अपंगता से कोई लेना देना नहीं है। यदि ऎसा होता तो दुनिया में अपंग बच्चों की भरमार होती। ग्रहण का अंधविश्वास केवल भारत में है, विदेशों में नहीं।