5 टिप्स:विमेन की ट्रैंवलिंग को बनाये इटरस्टिंग
एक शोध के दौरान पाया गया कि अभी भी परिवारों के परंपरागत ढांचे में कोई बडा परिवर्तन नहीं आया है और ऎसी स्थिति भारत ही नहीं, दुनिया की लगभग हर संस्कृति में है। हर जगह महिलाएं महिलाएं ं से घरेलू जिम्मेदारियां निभाने की उम्मीद की जाती है। उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे बच्चों के लिए आदर्श मां साबित हो सकें। ऎसे में जब उन्हें काम के सिलसिले में यात्रा करने का मौका मिलता है तो उन्हें अपनी नीरस दिनचर्या से मुक्ति मिलती है। उन्हें पुरूषों की तरह ही सारी सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए फीमेल बिजनेस ट्रेवलर्स होटल पक्र्स सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।