5 घरेलू पैक व स्क्रब की रेसिपीज से पाएं कोमल व जवान  त्वचा

5 घरेलू पैक व स्क्रब की रेसिपीज से पाएं कोमल व जवान त्वचा

तैलीय त्वचा के लिए पैक
सामग्री-

2 चम्मच मुलतानी मिट्टी
1 बडा चम्मच पोदीना पाउडर
1/2 बडा चम्मच मेथीदाना पाउडर।

बनाने की विधि- सारी सामग्री को गुलाबजल या ताजे गुलाब के पेस्ट में मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगा कर रखें ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह बढिया एस्ट्रिंजेंट का भी काम करता है और तैलीय त्वचा में कसाव लाता है। इस पैक को आप सप्ताह में 3 दिन लगा सकती हैं।