5 घरेलू पैक,स्क्रब से पाएं कोमल,जवान त्वचा
फेस पैक त्वचा के लिए सर्वोत्तम टॉनिक है। यह दोनों मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। इनमें प्रोटीन, विटामिन, एमिनो एसिड, फॉस्फोरस तथा मिनरल्स आदि पौष्टिक मौजूद होते हैं। ये स्किन की गहराई तक पौष्टिक तत्व पहुंचाते हैं और स्वस्थ कोशिकाओं का निर्माण कर त्वचा को सुंदर, कोमल एवं जवान बने रहने की सामथ्र्य प्रदान करते हैं।कोई भी महंगा रेडीमेड फेस पैक लगाने के बजाय घर में कुछ अनोखे और खास फेस पैक व स्क्रब तैयार कीजिए । विवाह से 1 महीने पहले इनका प्रयोग करना शुरू करें, तो चेहरे को कांतिमाय बनाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं कुछ नायाब पैक व स्क्रब की रेसिपीज-