5 हेयर स्टाइल से पाएं ग्लैमर व फैशनेबल लुक

5 हेयर स्टाइल से पाएं ग्लैमर व फैशनेबल लुक

ट्रेडीशनल लुक
यदि आपके लंबे हैं तो आपको लिए यह हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगी। कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें।
पीछे के बालों की पेानी टेल बनाकर बन बना लें या पोनी के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर रोल्स बनाकर गोलाई में पिनअप करती जाएं।
लंबे बालों का सप्लीमेंट लें और थोडी-थोडी दूर पर रबर बैंड लगाएं या फिर चोटी बनाएं। इसे बन पर लपेटते हुए पिनअप करें।
आगे के सेक्शन में साइड में मांग निकालकर बालों को फ्लैट लुक देते हुए पिनअप कर लें।