5 फैशन Tips :मेसी Top नॉट Hairstyle
बॉलीवुड में 80 के दशक में बन यानी जूडा खूब चलन में था। उस वक्त फिल्मों में अभिनेत्रियां साडी, सूट व वेस्टर्न ड्रेस के साथ इसे खूब कैरी करती थी। लेकिन आजकल की खूबसूरत हसीनाएं इन दिनों हेयरस्टाइल को पसंद कर रही हैं। फैशनेबल दिखने के लिए ट्रेंड के हिसाब चलना जरूरी है और यह तभी संभव है आपको� ट्रेंड का ज्ञान हो। इस मेसी टॉप नॉट हेयर स्टाइल एकदम डिफरेंट लुक में नजर आएंगी। प्रियंका चोपडा, करीना कपूर, ऎश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट आदि इस हेयर स्टाइल में नजर आती हैं। आइये डालते हैं नजर इस ओर...