पर्सनैलिटी को निखारने के लिए 5 ब्राइडल कोर्स

पर्सनैलिटी को निखारने के लिए 5 ब्राइडल कोर्स

कुकिंग क्लास-: दुल्हन का खूबसरत चेहरा देखकर सिर्फ पति को ही नहीं, सभी रिश्तेदारों के मन में कौतुहल जगता है कि ना जाने दुल्हन के हाथ के पके खाने का स्वाद कैसा होगा। युवती को सामान्य रूप से दाल, चावल और सब्जी बनाना आए, तो इतना भी काफी है। कुछ पकवान सीखने पर वह एक्सपर्ट कुक कहला सकती है। बेकिंग, माइक्रोवेव कुकिंग सीखने के साथ चायनीज, आइसक्रीम या मुगलई किसी भी तरह के खास पकवान बनाने में महारत हासिल कर सती है। युवतियां फूड स्टाइलिंग और सलाद डे्रसिंग भी सीख सकती हैं। ये भी कुकिंग क्लास में सिखायी जाती हैं। कुकिंग क्लास कम से कम 15 दिन की होती है, जिसे आप अपनी रूचि के मुताबिक कर सकतीहैं।