पर्सनैलिटी को निखारने के लिए 5 ब्राइडल कोर्स

पर्सनैलिटी को निखारने के लिए 5 ब्राइडल कोर्स

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स-: आप खूबसूरत हैं, आपमें बात करने का सलीका भी है, लेकिन नए रिश्तों में जुडने के बाद किन बातोंसे सबका दिल जीत सकती हैं बात करने का लहजा, सौरी, थैंक्यू और प्लीज जैसे जादुई शब्दों का यूज कब और कैसे व्यक्तित्व को खास बनाने में हैल्प करता है। स्मार्ट और कॉन्फिडेंट बनने के खास टिप्स, अवसर के अनुरूप हनावा, कपडों में रंगों का चयन जैसी बारीक बातें भी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स में शामिल हैं। यह 1 साल का कोर्स होता है, इसमें बौडी लैंग्वेज ट्रेनिंग, स्ट्रेड मैनेजमेंट ट्रेनिंग दी जाती हैं। बात करते समय शब्दों के सही उच्चारण, बैठने-उठने, बात करते समय हाथ पैरों के सही गलत पोस्चर और बहुत तनाव के समय तुरन्त राहत पाने के उपाय भी सिखाए जाते हैं। इतना ही नहीं, कुछ कोर्सस में परिवार रिलेशनशिप मैनेजमेंट और बातचीत की ट्रेनिंग भी दी जाती हैं। इसमें बडों और छोटों से बातचीत करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसी छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना सिखाया जाता है। इस तरह केकोर्स छोटे-बडे दोनों शहरों में होते हैं। अगर युवती शादी के बाद नयी नौकरी करना चाहे, तो इस कोर्स को करने के बाद इंटरव्यू देने में आसानी होगी।