5 बेस्ट टिप्स थकी आंखें मांगे देखभाल
आंखें ज्यादा थकी होने पर अपनी हथेलियों को आपस में रगडें और फिर उन्हे आंखों पर रखें। हथेलियों की गरमी आंखों को आराम देगी। घर में पहले से पडा या कैमिस्ट से खुद ही ले कर कोई आईड्रौप आंखों में न डालें। केवल डाक्टर ही आपकी आंखें देख कर बता सकता है कि आपकी आंखों के लिए कौन सा आईड्रौप उपयुक्त है।