4 फैशनेबल व आरामदायक वूलन कुर्ते

4 फैशनेबल व आरामदायक वूलन कुर्ते

लेटेस्ट फैशन-: इन्हें आप बाजार में वुलन लेडीज कुर्ते, स्वेटर डे्रस या डिजायनर लांग स्वेटर के नाम से भी पा सकती हैं। इन रंग-बिरंगे कुर्तोको आप जैसे चाहें वैसे पहन सकती हैं। यदि आप उसे चूडीदार सूट की तरह पहनना चाहती हैं तो पूरा ही पहना जा सकता है और इसे जींस, लेगिंग्स, स्टॉकिंग्स, लांग बूट्स या फिर सादी सलवार के साथ पहन सकती हैं। आप इन्हें मिक्स एण्ड मैच करके भी पहन सकती हैं।