कमाल के 4 टिप्स:ऑनलाइन दुनिया में करियर चमकाएं
सोशल मीडिया का इस्तेमाल-: आजकल एंप्लॉयर सिर्फ रेज्युमे पर भरोसा करने की बजाय कैंडिडेट्स की कंप्लीट प्रोफाइल चेक करने के लिए उनके सोशल मीडिया साइट पर भी जाते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो उससे पहले अपने सोशल साइट अकाउंट्स को क्लीन कर लें। ऎसा ना हो कि आपके सोशल अकाउंट पर कोई ऎसी जानकारी, कमेंट या पिक्चर प़डी हो, जिसे पढकर एंप्लॉयर आपको सिलेक्ट करने से पहले ही रिजेक्ट कर दे।