गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

2. नींद उड जाना--
किसी ने सच ही कहा है कि जब प्यार होता है तो नींद उ़ड जाती है। ऎसा ही लडकियों के साथ भी होता है। वे अक्सर देर रात तक जागकर अपने ब्वॉयफ्रैंड से चैट या कॉल पर बात करती रहती है। कॉल काटने के बाद भी वे पूरे वक्त अपने ब्वॉयफ्रैंड के बारे में ही सोचती रहती हैं। इस तरह उनकी रातें केवल करवटें बदलते हुए ही निकल जाती है।