2015 में ये 10 बोरिंग सीरियल
2015 में शुरू हुआ "स्वरागिनी" यह कहानी दो परिवारों मारवाडी व बंगाली पर आधारित है जो बीस वर्षों से एक साथ कोलकाता में रहते हैं। इसमें स्वरा जो आधुनकि स्टाइल से रहती हैं तो दूसरी और रागिनी जो संस्कारी होती है जो पारंपरिक ढंग से रहती है। दोनों ही परिवार लम्बे वक्त से एक-दूसरे से लडते रहते हैं। लेकिन इसी दौरान स्वरागिनी के बीच आता है लक्ष्य नाम का लडका जो कि एक अमीर माहेश्वरी परिवार का होता है और फिर शुरू होती है। "स्वरागिनी" दो बहनों यानी के स्वर-रागिनी की कहानी। वहीं पिछले कुछ समय में रागिनी के बदले तेवरों ने अब दर्शकों को बोर करना शुरू कर दिया है। कभी लक्ष्य स्वरा से विवाह करना चाहता है तो कभी रागिनी से। स्वरा कभी लक्ष्य से प्यार करती है तो कभी संस्कार के पीछे पागल हो जाती है। पता नहीं! इस सीरियल में "स्वरागिनी" को अपना-अपना प्यार कब मिलेगा।