4 में से 1 भारतीय के ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड रहता कमजोर : रिपोर्ट
नई दिल्ली। एक शोध में पाया गया है चार में से एक भारतीय अपने ऑनलाइन
अकाउंट के पासवर्ड कमजोर रखते हैं, वहीं 55 प्रतिशत अपना पासवर्ड रोजाना
बदलते रहते हैं। साइबरसिक्योरिटी कंपनी कास्परस्की द्वारा कराए गए
सर्वेक्षण डिजिटल प्राइवेसी एंड पासवर्ड मैनेजमेंट हैबिट्स में भी पाया
गया कि लगभग 76 प्रतिशत भारतीय अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत
पासवर्ड का उपयोग करते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि दूसरी तरफ 32
प्रतिशत लोग अपने ब्राउजर पर पासवर्ड सेव करके रखते हैं, वहीं 32 प्रतिशत
लोग ऐसा नहीं करते हैं।
कास्परस्की एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर
स्टेफन ने कहा, पासवर्ड मैनेजमेंट सबसे आसान और सबसे महत्वपूर्ण पहला कदम
है जिसका यूजर्स पर नियंत्रण है, और कुछ बुनियादी चरणों का पालन करके
यूजर्स साइबर अपराधियों के शिकार होने से बच सकते हैं।
कास्परस्की
(साउथ एशिया) के जनरल मैनेजर दिपेश कौरा ने कहा, अपने पासवर्ड की सुरक्षा
सुनिश्चित करने के लिए यूजर्स को रोजाना हैव आई बीन पाउन्ड बेबसाइट पर
चक्कर लगाना चाहिए। जहां यूजर्स अपना ईमेल/अकाउंट आईडी दर्ज कर डेटा
उल्लंघनों और डेटा हैक के बारे में जांच सकते हैं (आईएएनएस)
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां