हैक 1
लूज पाउडर को मॉइश्चराइज़र के साथ मिलाकर एक समान
तरीके से अपने चेहरे पर लगाएं। अगर आपको लगे कि ये आपकी स्किन टोन से मैच नहीं कर
रहा है, तो इसमें थोड़ा ब्राउन्ज़र मिलाकर
इस्तेमाल करें।
हैक 2
अगर आपके पास लुज पाउडर ना हो, तो मॉइश्चराइज़र अच्छी तरह लगाएं और फिर उसके ऊपर कॉम्पैक्ट पाउडर
अप्लाई करें। इसके बाद कंसीलर से अपने दाग-धब्बे को छिपा लें।
हैक 3
आप चाहे तो इसकी जगह अपनी BB या CC क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको
लाइट कवरेज मिलेगा।
हैक 4
जब आपके पास कोई ऑप्शन ना बचें, तो एक आसान सी ट्रिक की मदद लें। आप अपने चेहरे के किसी बेस्ट फीचर को
हाईलाइट करें। जैसे आप स्मोकी आईज़ करें या रेड लिपस्टिक लगाएं। इससे सबका ध्यान
आपके चेहरे के दाग-धब्बों से हटकर इन पर जाएगा।