गर्मियों में खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेस्ट है ये ड्रिंक्स, पीने से बढ़ेगी चेहरे की रौनक
गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे में चेहरे की खूबसूरती का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपको मार्केट के किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप कुछ खास ड्रिंक पीएं। यह सभी ड्रिंक्स ऐसे हैं जिन्हें पीने से चेहरा अंदर तक हाइड्रेट होता है और ग्लोइंग बन जाता है। महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं जिसे चेहरे पर बुरा असर भी पड़ सकता है। आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में हमेशा नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
नारियल पानी
नारियल पानी हमारी सेहत से लेकर स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद है। नारियल पानी में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं। चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हाइड्रेशन की बहुत जरूरत होती है जो नारियल पानी से पूरी की जा सकती है। यह एक ऐसा स्किन केयर ड्रिंक है जिसका हमारी त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। नारियल पानी पीने के बाद अपनी खूबसूरती को आप लंबे समय तक बरकरार रख सकती हैं।
नींबू पानी
स्किन केयर के लिए विटामिन सी बहुत फायदेमंद होता है जो नींबू पानी से मिल जाता है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट कौन होते हैं जो हमारी त्वचा को नीट एंड क्लीन बनाता है। यह आपकी स्किन को ही ग्लोइंग नहीं बनाता बल्कि आपके पाचन तंत्र के लिए भी बेहतर है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो चेहरे को खूबसूरत बनाते हैं। ग्रीन टी त्वचा को यूवी यानी की सूरज की अल्ट्रावायलेट रेज से बचाते हैं। रोजाना ग्रीन टी का सेवन करने से स्किन तरोताजा और जवां नजर आती है। महिलाओं को बाहर के केमिकल प्रोडक्ट्स को बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसकी जगह पर ग्रीन टी एक नेचुरल तरीका है।
एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस त्वचा को ग्लोइंग और जवां बनाए रखता है। रोजाना सुबह एलोवेरा जूस पीने से त्वचा पर गुलाबी निखार आता है। इसके बाद आपको स्किन केयर प्रोडक्ट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती।
हल्दी वाला दूध
हल्दी वाला दूध एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। वहीं, यह हमारी स्किन केयर के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। दूध में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को लंबे समय तक मुलायम बनाए रखना है। रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से त्वचा ग्लो करने लग जाती है।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत