युवराज हुए हेजल के...
आपको बता दें कि युवराज और हेजल के इस शादी समारोह में
लगभग 60 ग्रेस्ट्स शामिल होने की खबरें है जिनमें परिवार सहित करीबी दोस्त
और इंडियन क्रिकेट टीम से युवराज के सहयोगी शामिल होंगे। खबरों के अनुसार
क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज ने यह भी बताया कि युवराज फिजूल खर्च
करने के बिलकुल खिलाफ थे। उन्होंने कहा हमारी फैमिली सिंपलिसिटी में
विश्वास रखता है। हमारे देश में जहां ज्यादातर लोग गरीबी से जूझ रहे हैं
वहां को शादियों पर सोच समझकर खर्चा करना चाहिए। इससे बेहतर यह होना चाहिए
कि अपनी शादी के दिन भव्य पार्टियों पर पैसा वेस्ट करने की बजाय चैरिटेबल
संस्थाओं को डोनेशन दी जाए।