झटपट तैयार Yummy Yummy स्ट्राबेरी Cream केक...

झटपट तैयार Yummy Yummy स्ट्राबेरी Cream केक...

केक का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बडों तक के मुंह में पानी आ जाता है। अब इस नोटबंदी के चक्कर में रोज-रोज बाजार से केक लाना ना तो बहुत मुश्किल है और ये सेहत के लिए हानिकारक है। इसलिए आप उनके लिए घर पर ही स्वादिष्ट केक बनाएं। इससे बच्चे भी खुश हो जाएंगे आपको उन्हें कुछ हैल्दी खिलाने का मौका भी मिला जाएगा। तो आइये जानते हैं स्ट्रोबेरी क्रीम केक बनाने की विधि को...

सामग्री :
आटा 3 कप
बेकिंग पाउडर ढाई छोटा चम्मच
व्हाइट चीनी 2 कप
स्ट्रॉबेरी फ्लेवर जेलेटिन 1 पैकेट 3 आउंस
पिघला हुआ मक्खन 1 कप
अंडे 4
दूध 1 कप
वनीला एक्सट्रेक्स 1 छोटा चम्मच
स्ट्राबेरी की प्यूरी आधा कप
क्रीम डेढ कप
चीनी 2 बडा चम्मच
वनीला एक्सटे्रक्स आधा छोटा चम्मच
ताजी स्ट्राबेरी डेढ कप कटी हुई
पिछला हुआ मार्जरीन आधा कप
पिघली हुई क्रीम चीज 1 पैकेट 8 आउंस
कनफक्शनर्स शुगर 4 कप
चौथाई कटी स्टाबेरी डेढ कप।

आगे की स्लाइड्स पर पढें केक को भरने के लिए सामग्री को...