यम्मी-यम्मी pastry स्वाद ही कुछ अलग है

यम्मी-यम्मी pastry स्वाद ही कुछ अलग है

घर में खुशी का माहौल हो और अगर ऐसे में मीठी ना हो तो पार्टी का मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में अगर मीठे में पेस्ट्री हो तो क्या बात है। तो आइये जानते हैं चोको पेस्ट्री के इस नये स्वाद के बारे में।

सामग्री-
1 कप मैदा
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
2 टेबलस्पून कोको पाउडर
आधा टीस्पून खाने वाला सोडा
400 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
आधा कप पिघला हुआ बटर
1 टीस्पून वेनीला एसेंस
1 अंडा, गार्निशिंग के लिए चोको चिप्स व चॉकलेट क्रीम।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पेस्ट्री बनाने की विधि को...

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...