घर में ऐसे बनाएं गार्लिक ब्रेड पास्ता....

घर में ऐसे बनाएं गार्लिक ब्रेड पास्ता....

विधि

1. एक पैन में 1.5 लीटर पानी गर्म करके उसमें 1 टीस्पून तेल और 400 ग्राम मेकरोनी डालकर उबाल लें।

2. मेकरोनी को अच्छी तरह उबालने के बाद छानकर एक तरफ रख दें।

3. दूसरे पैन में 45 ग्राम बटर गर्म करके उसमें 85 ग्राम ब्रेड क्रम्बस, 1 टेबलस्पून सूखी अजमोद, 1 टीस्पून इतालवी मसाला, 1/4 टीस्पून कोषेर नमक और 1/4 टीस्पून काली मिर्च डालकर इसे सुनहरी भूरा होने तक पकाएं।

4. अब कटोरी में 85 ग्राम बटर और 1 टीस्पून लहसुन लेकर उसे माइक्रोवेव में 1 मिनट तक बेक कर लें।

5. इसके बाद बाऊल में उबला हुआ पास्ता, बेक किया बटर मिश्रण और ब्रेड क्रम्बस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

6. इसके बाद इसे हरे धनिए के साथ गार्निश करें।

7. गार्लिक ब्रेड पास्ता बनकर तैयार है। अब इसे सर्व करें।

#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत