दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना
कैन्डल लाइट्स और लैंप्स दिवाली में दीयों का महत्व तो होता ही है, लेकिन इस बार दीयों के साथ कैन्डल्स से भी घर को सजाएं। मार्केट में अलग-अलग शेप की कलरफुल और सेंटेड कैन्डल्स मिलती हैं। इनसे घर को सजाएं। भीनी खुशबूके साथ-साथ घर भी खिल उठेगा। इन फ्लोटिंग कैन्डल्स के साथ फूल भी सजाएं। इससे फे्रश और ब्राइट लुक मिलेगा। घर में लाइट्स की पुरानी लडियां हों, तो उन्हें फेंकने की बजाय कुछ एक्सपेरिमेंट करके घर को सजाया जा सकता है। एक राउंड ए` रियम लें, उसमें इन लडियों को डाल दें। मेअल क्लिप से एरियम को तीन तरफ से लॉक कर दें। अब एरियम को हैंग करके कनेक्षन देकर लाइट करें। यह लैम्प का काम भी करेगा और डिफरेंट लुक भी देगा।