दीवाली पर झिलमिलाये आप का आशियाना
डेकोरेट योर रूम्स ड्रॉइंग रूम में सोफा सेट के साइडवाली जगह अक्सर खाली रहती है। वहां के लिए मिट्टी का एक बडा-सा वास ले आएं। उस पर ब्रॉन्स, सिल्वर, गोल्ड या कॉपर कलर कर लें और उसमें 5-6 फीट के पतले सिल्वर कलर के बैंबूज रख दें। यह बहुत ही आर्टिस्टिक लगेगा। दरवाजे पर लगी गेंदे की फूल माला सूख जाने पर उसे फेंकें नहीं बल्कि उसके फूल अलग-अलग कर लें। फिर बाजार में मिलने वाला स्प्रे पेंट ले आएं। व्हाइट-रेड या व्हाइट-पर्पल कलर करके इन्हें कांच के जार में डालकर सजा दें। इन पर फ्लोरोसेंट कलर भी किया जा सकता है। कलर करते वक्त हाथों में ग्लोव्स पहनना ना भूलें।