पैर बयां करते है हाल-ए-सेहत
आपने हाथ दिखाकर भाग्य बताने वालों को देखा होगा। बेशक कई बार हाथों और चेहरे को पढ कर सेहत का हाल बताने वालों को भी देखा होगा। हाल ही जारी हुई एक नई मेडिकल साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक चेहरे के बजाय आपके पैर सेहत का हाल सही-सही बता सकते हैं। कैसे, आइए जानें।