
यूं संवारें सीप से अपने ड्रीम होम को
ड्राइंगरूम की सेंटर टेबल पर एक कांच का बाउल रखिये। उसके बाद उसमें नीचे की ओर सीप रख दीजिये और ऊपर से पानी भर कर तैरने वाली कैंडल्स तैरा दीजिये। अगर आप मोमबत्तियां नहीं रखना चाहती हैं तो बाउल में सीप और रंग-बिरंगे पत्थर रख दीजिये।






