
होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं
कम्प्यूटर होमवर्क पर निगाह रखें
आजकल बच्चों को कम्प्यूटर से बडा लगाव है। चाहे बच्चा बडा हो या छोटा, ध्यान रखे कि कहीं कंप्यूटर होमवर्क के बहाने बच्चा गेम तो नहीं खेल रहा। बच्चा बडा हो तो बीच-बीच में आकर उसके कमरे में झांके। ध्यान रखें और उसे ज्यादा देर कम्प्यूटर पर बैठने न दें।






