होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं

होमवर्क बच्चे का काम है आपका नहीं

बच्चे पर ज्यादा बोझ न डालें
आजकल सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा हर क्षेत्र में आगे हो, इस चक्कर में वे स्पोट्स एवं हॉबी की अनेक क्लासेज लगा देते हैं। बच्चा स्कूल से आते ही वहां भागता है। इससे उसे होमवर्क के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। ध्यान रहे, आपके बच्चे को भी आराम की जरूरत होती है, उसे अपने दोस्तों के साथ खेलने में ज्यादा मजा आता है। अत: इन सभी एक्टिविटीज को सीमित रखें तो अच्छा है, ताकि वह अपना बचपन एंजॉय कर सकें।