हरी मिर्च के लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप

हरी मिर्च के लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप

भारतीय व्यंजन अपने चटपटे, तीखे स्वाद से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। खाने के साथ अगर साथ में हरी मिर्च न रखी होतो कहीं न कहीं कमी सी लगती है। हरी मिर्च में एक औषधी के समान है जिसमें शरीर के कई बीमारियों दूर करता है।
खाने के साथ अगर हरी मिर्च ना रखी हो तो कहीं न कहीं कमी सी लगती है। भारतीय हरी मिर्च में एक औषधी के समान है जिसमें शरीर के कई रोगों को खत्म करने की ताकत है।
हरी मिर्च में कई स्वास्थ्य वर्धक गुण समाए होते हैं, इसलिये हमें इसे नियमित रूप से अपने खाने में शामिल करना चाएिये। गर्मियों के सीजन में यदि हम खाने के सााथ हरी मिर्च खाए और फिर बाहर जाए तो कभी भी लू नहीं लग सकती। रोजाना हरी मिर्च खाने से खून में हेमोग्लोबिन की कमी नहीं होती । हरी मिर्च में कई सारी स्वास्थ्य वर्धक गुण समाएं होते हैं, साथ ही हरी मिर्च में विटामिन सी, फाइबर्स, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण हैं। तो आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर तीखी हरी मिर्च के अनोखे लाभ के बारे में...


मिर्च के सेवन से भूख कम लगती है और बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती जिससे वजन बढने का खतरा कम ही रहता है।
शोध के अनुसार-हरी मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है और कैंसर से लडने में मददगार साबित होती है।


#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !