बस तुम ही हो मेरी आशिकी
प्यारा-सा सरप्राइज बहुत दिन हो गए और आप रूटीन लाइफ जीए जा रहे हैं कुछ गर्मी तो लाइए। आज शाम जैसे ही आपका ऑफिस से काम खत्म हो, दो चीजें याद करते हुए घर के लिए निकलिए पहला तो यह कि आपको एक सुंदर-सा बुके खरीदना है और दूसरा यह कि बुके बिना किस के नहीं देना है। भला, रूखे-सूखे मूड से भी प्यार जताया जाता है।