समर सीजन में छाया यलो कलर का ट्रेंड
गर्मियों में येलो और ऑल टाइम फेवरेट सिलवर ड्रेस का कॉम्बिनेशन खूब है। इसके साथ ही खास हैं टे्रडिशल नेकपीस, इयररिंग व ब्रेसलेट। लगाने न भूलें फैंसी क्लिप्स, लें सिलवर पर्स और पहनें स्पेशल सिलवर हील। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अपनी वार्डरोब में यलो कलर की इंडो-वैस्र्टन्ड ड्रेससेज को शामिल कर लिया है। तो भला आप कैसे पीछे रहें।