साल दर साल दिखें खूबसूरत

साल दर साल दिखें खूबसूरत

गुलाबजल
बढती उम्र में स्किन कोपानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। अत: गुलाबजल की एक बोतल हमेशा साथ रखें और 1-2 घंटों के बाद इसे अपने चेहरे पर स्पे्र करती रहें। खासतौर पर तब, जब आप देर तक एअरकंडीशंड वातावरण में रहें, क्योंकि इससे स्किन जल्दी रूखी और बेजान हो जाती है।