भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगा ‘रेडमी के20’

भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगा ‘रेडमी के20’

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी अपने नए स्मार्टफोन्स - ‘रेडमी के20’ और ‘रेडमी के20 प्रो’ को 15 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी।

श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘एमआई के प्रशंसकों। एक नॉकआउट घोषणा। भारत में अगले छह महीनों में ‘रेडमी के20’ और ‘रेडमी के20 प्रो लॉन्च’ हो रहे  हैं... माफ करना, मेरा मतलब था, छह सप्ताह।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यही समय है जब भारत वास्तव में ‘फ्लैगशिपकिलर 2.0’ का अनुभव करेगा।’’

घोषणा में कहा गया है कि ‘रेडमी के20’ और ‘रेडमी के20 प्रो’ की क्रमश: ‘पोको एफ2’ और ‘पोको एफ2 प्रो’ के रूप में रीब्रांङ्क्षडग नहीं की जाएगी, जैसा कि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं।

दोनों स्मार्टफोन चीन में पिछले सप्ताह लॉन्च किए गए थे, जहां ‘रेडमी के20’ के छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये), वहीं छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 21,000 रुपये) रही।

दोनों डिवाइसेज में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी का फीचर दिया गया है।

स्टैंडर्ड वर्जन ‘स्नैपड्रैगन 730’ चिपसेट से लैस है, और इसमें छह जीबी रैम तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की मैमोरी क्षमता है।

प्रमुख उत्पाद ‘रेडमी के20’ प्रो वर्जन में ‘क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 855’ चिपसेट तथा आठ जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
(आईएएनएस)

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज