घर बैठ काम करने के फायदे
अपना काम रोज एक निश्चित समय पर शुरू करें। जिसमें काम के नियमित वर्किग आवर्स हों। यह समय ऎसा हो, जब आप फ्री रहती हैं। अपने क्लायंट्स व साथियों को अपने वर्किग आवर्स की जानकारी दें। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का भी बताएं, ताकि वे इन वर्किग आवर्स में आपको डिस्टर्ब न करें। ऑफिस के खचों� की सारी रसीदों को संभालकर रखें। इनकम टेक्स रिटर्न भरते समय मददगार साबित होंगी।