पेट के लिए रामबाण है बेल
न्यूट्रिशनल वैल्यू
बेल में प्रोटीन, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, आयरन,
कैल्शियम, फैट, फाइबर,विटामिन-सी, बी पाया जाता है। आयुर्वेद में इसके रस
को खाली पेट पीने की सलाह दी गई है। यह ज्यादा फायदेमंद होता है।
पेट के लिए रामबाण है बेल
दिमाग
और हृदय को शक्ति प्रदान करने के साथ पेट के रोगों में भी बेल को रामबाण
माना गया है। यह एसिडिटी दूर करता है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी
बढ़ाता है। अल्सर और कब्ज के साथ पेचिश की समस्या में यह फायदेमंद है। पेट
संबंधी समस्या के लिए इसके मुरब्बे का सेवन करें।