हनुमान जयंती पर ये टोटके बनाएंगे मालामाल
ध्यान रहे कि
हनुमानजी की पूजा-अर्चना और व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन कर
संयमपूर्वक रहना चाहिए। जो भी प्रसाद हनुमान को चढ़ाया जाए वह शुद्ध होना
चाहिए। हनुमानजी की पूजा में घी अथवा चमेली के तेल का दीपक ही उत्तम होता
है। प्रभु हनुमानजी को लाल फूल प्रिय हैं। उन्हें पूजा में लाल फूल ही
चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं।
हनुमानजी की मूर्ति को जल व पंचामृत
से स्नान कराने के बाद सिंदूर में तिल का तेल मिलाकर लगाने से वे प्रसन्न
होते हैं। हनुमानजी की साधना हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही करना
चाहिए।