घर की डॉक्टर हींग
हींग को हम रोज खाने का स्वाद बढाने के लिए दाल, सब्जियों में डालते हैं। हींग खाने में खुशबू के साथ-साथ उसका स्वाद भी बढा देती हैं। इससे खाना जायकेदार तो बनता ही हैं साथ ही ये पेट के लिए भी अच्छा रहता है...हीं अपच, पेट ददा्र, दांत दर्द, खांसी, सर्दी कारण सिरदर्द, आदि के गुणों से भरपूर है। यह रूचिकारक, बात-कफ को दूर करने वाली उदर संबंधी रोग, पेट की गैस और कृमियों को नष्ट करने वाली है।