जानें बी-टाऊन की अभिनेत्रियों से वुमन्स डे खास बातें...

जानें बी-टाऊन की अभिनेत्रियों से वुमन्स डे खास बातें...

दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड जगत में दीपिका पादुकोण किसी पहचान की जरूरत नहीं। वहीं दीपिका का वुमन्स डे पर कहना है कि मेरी मां मेरी प्रेरणा है, क्योंकि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों को हमेशा बहुत संतुलन बना कर रखा है। वे एक कुशल होमेमेकर भी है। साथ ही औरत होने के कारण मुझे कभी किसी मुश्किल का सामना भी नहीं करना पडा। मुझे खुशी है कि मैं आज के युग में पैदा हुई हूं। वुमन्स डे के मौके पर मैं यहीं कहूंगी कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इस खास डे पर मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं एक औरत हूं, एक अभिनेत्री हूं। मैं हर जन्म में नारी के रूप में ही जन्म लेना चाहूंगी और एक्ट्रेस ही बनना चाहूंगी।