मोबाइल विडियो ने महिलाओं को किया अटै्रक्ट
यह जरूरी नहीं है कि महिलाओं को अट्रैक्ट करने की जुगत सिर्फ और सिर्फ डेली शॉप्स ही भिडाते हैं, तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। खबर है कि हाल ही में महिलाओं के एंटरटेनमेंट के लिए पहला मोबाइल विडियो चैनल लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि बिजी शेड्यूल की वजह से अक्सर महिलाएं खबरों की दुनिया से अनजान रहती हैं, तो अपने फेवरिट टीवी शोज भी मिस करती हैं।
लेकिन अब एक्सक्लूसिवली महिलाओं के लिए लॉन्च किए गए इस विडियो चैनल के लिए जरिए वे न सिर्फ खुद को अपडेट रख सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें टीवी के आगे बैठने की बजाय सिर्फ मोबाइल कैरी करना होगा। इस मोबाइल विडियो पोर्टल का नाम मीरा है, जिसे व्यूक्लिप ने लॉन्च किया है।
इस मोबाइल विडियो चैनल की खूबी है कि इसे आप किसी भी हैंडसेट पर देख सकती हैं। आज की यंग वुमन बेहद बिजी हैं।
ऎसे में, यह मोबाइल चैनल उनके बहुत काम का है। इसकी मदद से वे चलते-फिरते रेसिपी, पैरंटिंग, बॉलीवुड, एंटरटेनमेंट, करियर, स्टाइल टिप्स, सेलेब स्पीक और एस्ट्रोलॉजी जैसी तमाम जानकारी चलते-फिरते पा सकते हैं।