हल्के में ना लें सिरदर्द, भारी पड सकता है
आमतौर सिर में दर्द होने को बहुत हल्के में लिया जाता है, लेकिन इस दर्द की कई ऎसी वजहें हो सकती हैं, जिनमें जरा सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है। ब्रेन न्यूरिज्म एक गंभीर बीमारी है।
मानव के दिमाग में खून के थक्के जमने की प्रक्रिया को ब्रेन न्यूरिज्म कहते हैं। मस्तिष्क को खून पहुंचाने वाली धमनियों में थक्के जमने से वहां शुद्ध खून नहीं पहुंच पाता, जिस कारण सिर में असहनीय दर्द उठता है।
सही समय पर इलाज न कराने से ब्रेन हैमरेज भी हो सकता है। न्यूरिज्म शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। यह बीमारी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है।
बेरी, डिसेक्शन, फ्यूजीफोरम। गले में तेज दर्द, आंखों में दर्द की शिकायत, एक ही वस्तु का दो-दो छवि में दिखाई देना, ठीक से न दिखना, उल्टी होना, चेहरे के एक तरफ या दोनों तरफ दर्द होना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। जल्द से जल्द इलाज ही इस बीमारी का बचाव है।