घर और ऑफिस दोनों की वुमेन बॉसेस

घर और ऑफिस दोनों की वुमेन बॉसेस

टाइम मैनेजमेंट औरतें रोजगार या कैरियर के किसी मुकाम पर क्यों न हों, बेहतर घरेलू व्यस्था के लिए उन्हें घरेलू कामों में लगना ही पडता है। इस हाल में तो बेहतर यही होता है कि सुबह ऑफिस जाने से पहले ही अपने घरेलू कामों का अधिक से अधिक निबटारा कर लें। इस से सबसे बडा फायदा यह हे कि शाम को मिलने वाला कुछ खाली समय आप अपने परिवार और बच्चों के साथ बिता सकती हैं। घर से बाहर की दुनिया में कदम रख दिया तो यहां आने वाली हर चुनौती का सामना करने केलिए तैयार रहना पडता है। वूमेन बॉसेस को। बिजनेस की दुनिया में कई बार रिजेक्शन को भी झेलना पडता है। कई बार राहों में बडी-बडी मुश्किलें भी आती हैं।