यौन संबंध जिंदगी का अहम हिस्सा...
विवाह के बाद महिलापुरूष्ा, जो एकदूसरे से अपरिचित होते हैं, उनके लिए तुरंत एकदूसरे के प्रति जुडाव उत्पन्न हो जाना संभव नहीं है विवाह से पहले आपसी संबंध हों तो बेशक बाद में एक दूसरे को अपनाने में मुश्किल नहीं होती है। सच तो यह है कि किसी भी पतिपत्नी में जुडाव का पहला स्तर शारीरिक ही होता है। मांबाप द्वारा तय किए गए विवाहों में विवाह की अपेक्षा प्यार कुछ वक्त बाद उपजता है, तो वास्तव में समर्पण का ही परिणाम है।