क्यों पॉप्युलर है वुडन फ्लोरिंग!
स्क्वैयर फुट फ्लोरिंग इंटीरियर्स के स्पोक पर्सन के अनुसार, पहले महिलाएं वर्किग नहीं होती थीं और घर में नौकर-चाकर भी ज्यादा होते थे इसलिए सुबह-शाम टाइल्स को धोकर घर की सफाई की जाती थी, लेकिन अब लोगों के पास समय नहीं है और नौकर भी जल्दी नहीं मिलते, ऎसे में वुडन फ्लोरिंग आपका समय और मेहनत दोनों बचा सकती हैं।