उस वक्त क्यों करती है महिलाएं इनकार

उस वक्त क्यों करती है महिलाएं इनकार

गुस्सा
अगर आपके साथ हाल ही में ऎसा हुआ है तो याद कीजिए कहीं आपकी लडाई तो नहीं हुई थी, जिसका गुस्सा आप पर रात को निकल रहा है। औरतें समझती हैं कि वह सेक्स में उनका साथ देकर अपने पार्टनर पर कोई एहसान कर रही है। वह सेक्स को अपने एक हथियार के रूप में भी इस्तेमाल करती हैं।