जानिये वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है....
वेलेंटाइन दिवस या संत वेलेंटाइन दिवस एक अवकाश दिवस है जिसे 14 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में ये एह पारंपरिक दिवस है जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वेलेटाइन फूल देकर, काड, मिठाई या चॉकलेट आदि देकर करते हैं। फरवरी को यूं ही रोमांटिक महीना नहीं कहा जाता। ये दिन प्रेम पत्रों के वेलेंटाइन के रूप में पारस्परिक आदान प्रदान के सााथ गहरे से जुडा हुआ है।